100+Republic Day Shayari in Hindi 2021|Independence day shayari in hindi 2021

                    Republic day shayari 2021

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,

दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,

मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर 

हैप्पी रिपब्लिक डे.

Republic Day Shayari in Hindi


Republic Day Shayari in Hindi 2021

चलो फिर से खुद को जागते है,

अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,

सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,

ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है 

आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

Republic Day Shayari in Hindi

देश भक्तो की बलिदान से,

स्वतन्त्र हुए है हम,

कोई पूछे कोन हो,

तो गर्व से कहेंगे.

भारतीय है हम…

Republic Day Shayari in Hindi
Republic Day Shayari in Hindi




Independence day shayari in hindi

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान, दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान, सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का, इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास .गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.

Independence day shayari 2021

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,

मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता 

Republic Day Speech in Hindi

जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर ,

शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,

कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी ,

हमारा वतन तो लाखों में एक है ,

आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।


26 January Speech in Hindi Shayari

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;

इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

गणतंत्र दिवस की बधाई!

Republic Day Shayari Download

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,

बची है लहू की एक बूंद रंगो में,

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम न होने देंगे!

Gantantra Diwas Par Shayari

गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें, हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है, गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पायेंगे, जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है!

Desh Bhakti Shayari

आज मैं आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ,

हाँ वही अलफाज जो आप सुनना चाहते है,

हाँ वही तिन अलफाज जो आपके दिल को छु ले,

“हैप्पी रिपब्लिक डे”


Republic Day Speech in Hindi

स्कार, संस्कृति और शान मिले;

ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले;

रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर;

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।

Independence day shayari 2021

ना पूछो ज़माने से की क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।

गणतंत्र दिवस की बधाई!


Independence day shayari 2021

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;

इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

गणतंत्र दिवस की बधाई!

Independence day shayari 2021

दे सलामी इस तिरंगे को

जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान हैं..!!

जय हिन्द, जय भारत


Independence day shayari 2021

बलिदानों का सपना जब सच हुआ तभी देश आजाद हुआ

आओ सलाम करे उन वीरों को

जिनकी शहादत से यह भारत गणतंत्र हुआ!!

Leave a Comment