विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने पहला मैच 11 रन से और दूसरा 6 विकेट के अंतर से जीता. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा. दूसरे टी20 मैच में कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकला एक शॉट काफी छाया रहा.
दरअसल उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली और इस पारी के दौरान उन्होंने एबी डिविलियर्स जैसा स्कूप शॉट लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने एंड्रयू टाइ की गेंद पर इस शॉट को लगाकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. हर किसी को कोहली के इस शॉट को देखने के बाद एबी डिविलियर्स की याद आ गई. दरअसल यह शॉट डिविलियर्स की पहचान है.मैच के बाद कोहली ने कहा भी कि वह रात में डिविलियर्स को मैसेज करके इस शॉट के बारे में पूछेंगे. खैर डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान को खुद के शॉट की कॉपी करते देख सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दिया. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज डिविलयर्स ने कोहली के शॉट के वीडियो पर कमेंट किया.दरअसल विजडन इंडिया ने कोहली का वीडियो शेयर करते हुए उनकी उस बात को कैप्शन में लिखा, जब कप्तान ने कहा था कि वह डिविलयर्स को मैसेज करेंगे और वह देखना चाहेंगे कि डिविलयर्स इस शॉट के बारे में क्या सोचते हैं. इसके जवाब में डिविलयर्स ने मुस्कुराहट वाली और लाजवाब वाली इमोजी पोस्ट करके जवाब दिया.