दिल्ली में गिरफ्तार ISIS के सम्बंधित आतंकी से पूछ ताछ पुलिस ने किया खुलासा करोलबाग में करना वाला था धमाका

 

नई दिल्ली–

कुछ दिन पहले  delhi पुलिस के स्पेशल सेल ने ISIS के सम्बंधित  मोहम्मद मुस्तकीम को गिरफ़्तार किया था.

दिल्ली पुलिस ने मुस्तकीम  से जब पूछताछ की तो जो खुलासे हुऐ उसे जानकर आप  हैरान हो जाएंगे।संदिग्ध आतंकी ने स्पेशल सेल को अपनी पूछताछ में बताया कि वो उस दिन करोलबाग (Karolbagh) के भीड़भाड़ वाले इलाके में बम धमाके करने जा रहा था. धमाके से पहले इलाके की रेकी वह पहले कर चुका था. उसने बताया कि धमाके के लिए 2 कुकर में 15 किलो विस्फोटक के साथ IED लगाकर उसने बम को तैयार कर लिया था. उसने बताया कि करोलबाग में कुकर रखकर सिर्फ टाइमर ऑन करना बाकि था. उसके बाद उसका अगला टारगेट फिदायीन हमले का था. 

23 august को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया था उसकी निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) स्थित उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया था. मुस्तकीम के घर से दो सुसाइड जैकेट, एक सुसाइड बेल्ट, विस्फोटक समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया था.

आतंकी का घर से 3लिथियम बैटरी 2 सिलंडर नुमा खाली बॉक्स एक ampear meter बरामद दो आयरन ब्लेड एक दूसरे से जुडे हुऐ जो कि दोनों तरफ से बिजली के तार से जुडे थे एक वायर कटर 2 मोबाइल चार्जर बरामद हुऐ और टेबल अलार्म जो बिजली से जुड़ा था एक काला टेप घर से मिला है इस हिसाब से मुस्तकीम के घर से करीब 30 किलो बिस्फोटक पराप्त हुआ है और 2 प्रेससुर कुकर में करीब 15 किलो बिस्फोटक बरामद हुआ था

Leave a Comment