उतरौला /बलरामपुर।नवरात्रि पर्व के अवसर पर उत्तर
प्रदेश शासन और जनपद बलरामपुर के जिला प्रशासन
द्वारा जनसामान्य को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए
विस्तृत दिशा- निर्देश निर्गत किये गए थे। ये बहुत ही संतोष
और हर्ष का विषय है कि जनपद बलरामपुर में जनसामान्य
ने पूरी जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए
कोरोना सम्बन्धी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन
किया। मूर्ति विसर्जन सकुशल सम्पन्न हुआ। किंतु थाना
पचपेड़वा और थाना उतरौला में कुछ अराजक तत्वों के
द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान कोरोना सम्बन्धी दिशा
-निर्देशों का उल्लंघन किया गया। भीड़भाड़ एकत्र करके
सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया। बिना
मास्क के भीड़भाड़ एकत्र की गई। ऐसे 80 के करीब
अराजक तत्वों के खिलाफ दोनों थानों में धारा 188,269
IPC, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, व 3 महामारी
अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इन लोगों
को चिन्हित करने की कार्यवाही की जा रही है। ऐसे लोगों
के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।