Breaking news
रेहरा बाजार(बलरामपुर) ओवरलोड वाहन और तेज
रफ्तार लोगों की लील रहा है जिंदगिया। हादसों के पीछे
चालकों की लापरवाही भी कम जवाबदेह नहीं है। लगातार
हो रहे हादसे के बाद भी प्रशासन इन तथ्यों की अनदेखी
कर रहा है। हादसों में कोई अपना बेटा, भाई और सुहाग
खो रहा है तो कोई हमेशा के लिए शारीरिक अपंगता झेल
रहा है। जानकारी के अनुसार जिले की सड़कों की
चिकनाहट पर सफर करने वालों को रास नहीं आ रहा है।
तेज रफ्तार दौड़ती गाड़िया मौत की परिचायक बन रही है।
लोगों की मानें तो इस मार्ग पर बगैर लाइसेंसी ड्राइवर की
भरमार है। वाहन मालिक भी इसकी तफ्तीश में दिलचस्पी
नहीं लेते हैं और प्रशासन की इन कामों में कोई रुचि
दिखती नहीं। लोग बताते हैं कि ओवरलोड वाहनों पर
सवार चालक तो बस जल्द से जल्द मंजिल तक पहुंचना
चाहते हैं। उन्हें इस बात की कतई चिंता नहीं रहती कि तेजी
के चक्कर में वो अपने साथ कई जानों को जोखिम में
डालते हैं। एक ऐसा ही मामला बलरामपुर जनपद के
उतरौला तहसील अन्तर्गत विधुत उप खण्ड रेहरा बाजार
पर तैनात अवर अभियंता रितेश पटेल और विधुत उपखंड
अधिकारी रेहरा बाजार अंकुर वर्मा के साथ हुआ जो आज
सुबह करीब दस बजे उतरौला से रेहरा बाजार ड्यूटी पर
जा रहे थे कि रेहरा बाजार की तरफ से आ रहे ओवरलोड
मिट्टी से लदा तेज रफ्तार डम्फर UP 85 AH 9313 के
महुआढार में सुन्दरघाट पुल के पास उतरौला की तरफ से
आ रही UP4703289 टाटा टिगोर कार पर पलट जाने
से कार चालक अवर अभियंता रेहरा बाजार रितेश पटेल
की मौत हो गयी। वहीं साथ में यात्रा कर रहे सहायक
अभियंता रेहरा बाजार अंकुर वर्मा घायल हो गए जिनका
उतरौला के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है
जिनकी हालत सामान्य बताया गया है। सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार डम्फर पर मिट्टी ओवरलोड लदा
हुआ था जो महुवाढार स्थित प्रभु ईंट उद्योग महुवाढार पर
लेकर जा रहा था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस
चौकी प्रभारी पेहर बाजार सैय्यद खादिम सज्जाद व थाना
प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार पारस प्रसाद आनन- फानन
में घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ जमा होने से
करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस के कड़ी
मशक्क्त के बाद जे0 सी0 बी0 मशीन द्वारा डम्फर को
उठाकर कार सवारों को निकाल गया। जिसके बाद गम्भीर
रूप से घायल अवर अभियंता को उपचार के लिए
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार लाया गया जहाँ पर
चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक तरफ जहां
देश भर में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए
करवाचौथ का व्रत रखकर उनकी लम्बी उम्र की दुआ कर
रही है तो वहीं 10 फरवरी 2020 को वैशाली नाम की
युवती से अवर अभियंता रेहरा बाजार रितेश पटेल की
शादी हुई थी। जिनका आज करवाचौथ के दिन सुहाग
उजड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लक्ष्मीपुर
पोस्ट महुआ बुजुर्ग थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
निवासी रितेश पटेल के पिता पेशे से किसान है, उनकी माँ
कमला देवी गम्भीर बीमारी से ग्रसित है तथा परिवार में दो
बहनें है जिनकी शादी हो चुकी है। घटना की सूचना पर
परिवारजनों पर एक पहाड़ सी मुशीबत टूट पड़ा ।दुःखी
परिवार का रो रोकर हुआ बुरा हाल |उप खण्ड अधिकारी
उतरौला प्रशान्त शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि रितेश पटेल
की नियुक्ति 2017 में अवर अभियंता के पद पर विधुत
उपकेंद्र रेहरा बाजार में हुआ था। उन्होंने बताया कि डम्फर
के गाड़ी नम्बर के आधार पर थाना रेहरा बाजार पर तहरीर
दिया गया है। वहीं जब इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी
निरीक्षक रेहरा बाजार पारस प्रसाद से जानकारी किया
गया तो उन्होंने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर
डम्फर को कब्जे में ले लिया गया है। मौके से ड्राइवर फरार
हो गया है जिसकी तलाश जारी है। लाश का पंचनामा
भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस द्वारा
मामले की छानबीन की जा रही है |जांच कर अग्रिम
विधिक कार्यवाही की जायेगी।मौके पर शान्ति व्यवस्था क़ायम है