Balrampur utraula news
उतरौला/बलरामपुर- सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत करते हुये कहा था
कि राज्य सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान और
सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के
लिए प्रतिबद्ध है। जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को
दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर
डालेंगे, उनके लिए उत्तर प्रदेश की धरती पर कोई जगह
नहीं है। यह लोग सभ्य समाज के लिए कलंक हैं। उत्तर
प्रदेश सरकार ऐसे अपराधियों से पूरी कठोरता से
निपटेगी।”महिलाएं और युवतियां अपराधों का खुलकर
विरोध करें और थाने में शिकायत दर्ज कराएं। महिला
हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस
हेल्पलाइन 112 पर घर बैठे शिकायत कर सकती हैं। ये
जानकारी शुक्रवार को थाना कोतवाली उतरौला के परिसर
में मिशन शक्ति के तहत हुए कार्यक्रम में दी गई।मिशन
शक्ति अभियान के अंतर्गत एसडीएम उतरौला अरुण
कुमार गौड़ व कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक वकील
पांडे के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे क्षेत्रीय
विधायक राम प्रताप वर्मा ने थाना परिसर में महिला हेल्फ़
डेस्क का फीता काटकर व जन जागरूकता रैली का
शुभारंभ किया। उतरौला के मुख्य बाजार से होते हुए घूम
कर फिर से थाने पहुंची।इस दौरान उन्होंने जगह जगह पर रुकते हुए महिलाओं से संवाद किया और कहा कि शासन
स्तर से महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए जितनी भी
योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनके संबंध में सभी
महिलाओं और बालिकाओं को जानकारी होनी चाहिए।
प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे ने बताया कि अगर किसी भी
महिला को किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या दिक्कत होती
है तो वे सीधे थाने आए और अपनी समस्या के संबंध में
अवगत कराएं या फिर संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर भी
अपनी समस्या अवगत कराये।इस मौके क्राइम इंस्पेक्टर
यासीन खान ,उपनिरीक्षक के साथ समस्त महिला /पुरुष
कांस्टेबल मौजूद रहे।