(उतरौला बलरामपुर)तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दो गम्भीर रूप से घायल

 Utraula Balrampur news

Utraula Balrampur


उतरौला (बलरामपुर) जनपद बलरामपुर के विकास खण्ड उतरौला के अंतर्गत मधुपुर तिराहे के पास उतरौला से

मनकापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे हादसे में बाइक सवार महिला

समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी

गई। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मय पुलिस बल के साथ कोतवाली उतरौला घटना स्थल पर

पहुँचकर तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी उतरौला में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के

बाद तीनों घायलों को गोण्डा रेफर कर दिया गया। घायल महिला की गोण्डा के एक निजी अस्पताल में इलाज के

दौरान मौत हो गई तथा दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र लड्डू राम निवासी

सकरा इटई आदम अपने चाचा चाची को लेकर आज दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को प्रातः करीब आठ बजे के

आसपास बाइक UP 47 W4225 से दवा लेने के लिए उतरौला जा रहा था कि मधपुर तिराहे के पास तेज रफ्तार

से आ रही डम्फर UP 42 AT 7962 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीनों गंभीर रूप

से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए उतरौला सीएचसी पर लाया गया। जहां से इलाज के बाद गोण्डा के 

लिए रेफर कर दिया गया। गोण्डा में इलाज के दौरान 50 वर्षीय कमला देवी पत्नी राम कमल की मौत हो गई तथा

दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। जिसमें एक कि हालात गम्भीर बताई जा रही है। वहीं जब इस सम्बन्ध में

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि लाश को

पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा डम्फर चालक घटना स्थल से डम्फर को छोड़कर फरार हो गया था ।

डम्फर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना के घायलों में से एक अधेड़ की

और हुई मौत|

उतरौल/बलरामपुर ।मधपुर तिराहे पर हुए सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान एक अधेड़ की और मौत हो गई।

जिनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में कोतवाली उतरौला के ग्राम सकरा 

इटई की निवासी कमला पत्नी राम कमल 60 वर्ष की मौत हो गई थी जबकि काम प्रसाद पुत्र राम कमल 65 वर्ष व 

विशाल पुत्र लड्डू राम 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो जाने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया था। 

सोमवार को राम कमल पुत्र रामफल 65 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को 

कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है और छानबीन कर अग्रिम कार्यवाही

किया जा रहा है।

Leave a Comment