Utraula Balrampur news
उतरौला(बलरामपुर) संपूर्ण समाधान थाना दिवस को प्रभावी बनाने के लिए क्षेत्रवार काउंटर बनाए गए। जिससे
फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण समय से किया
जा सके। थाना दिवस कोतवाली परिसर उतरौला में उपजिलाधिकारी उतरौला अरूण कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी
उतरौला राधा रमण सिंह की अध्यक्षता में व कोतवाल उतरौला की उपस्थिति में कोतवाली उतरौला में थाना
दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में आये हुए फरियादियों की फरियाद को सुना गया तथा सम्बंधित
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अतिशीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। आज कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त
हुए जिसमे से किसी का भी निस्तारण नही हुआ। वहीं पिछले थाना दिवसों में प्राप्त कुल 15 प्रार्थना पत्र शेष बचे
हुए थे जिसमें से आज केवल चार का निस्तारण हुआ तथा हफ्ते भर में जो आठ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे उसमे से एक
का निस्तारण हुआ है। इस प्रकार से पिछले प्रार्थना पत्रों में से शेष बचे ग्यारह और आज प्राप्त हुए बारह प्रार्थना पत्रों
को मिलाकर 23 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं हुआ है। जिसको लेकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर अपराध निरीक्षक यासीन खान, एस आई राज नरायण,
समशाद अली, ओम नरायण मिश्रा, आलोक चंद्रा व राजस्व टीम के सदस्य उपस्थित रहे।