अवैध खनन बालू से लदी एक ट्राली सीज||अज्ञात चोरो ने लाखों का जेवरात व नगदी किया पार

 अवैध खनन बालू  से लदी एक ट्राली सीज

अवैध खनन बालू लदी ट्राली को पकड़ने में कामयाबी मिली है।खनन विभाग की टीम व थाने की पुलिस ने ट्राली को थाना पर लाकर सीज किया है।मामला थाना कोतवाली हरैया का है।खनन निरीक्षक सुखेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि धोबैनिया पहाड़ी नाला सहतीपुरवा गांव के पास अवैध बालू खनन करते समय बालू माफिया ट्राली छोडकर ट्रकटर लेकर भाग गये।ट्राली हर्रैय्या थाने पर लाकर सीज किया गया/

  अज्ञात चोरो ने लाखों का जेवरात व नगदी किया पार

थाना हर्रैय्या सतघरवा क्षेत्र के जंगल से सटा हुआ  गांव धौरीकलां निवासी अतुल कुमार मिश्र पुत्र अर्जुन प्रसाद मिश्र ने बताया कि बीती रात्रि हमारे घर के पीछे से अज्ञात चोर घुस आए और कमरे में रक्खा बक्सा जिसमें सोने का  मटरमाला,अंगूठी, झुमकी, नथिया, एवं पावजेब,पायल चाँदी एक अदद तथा नगदी 2000 दो हजार उठा ले गए सुबह काफी खोजबीन के बाद घर के पूरब गन्ने के खेत में बक्सा टूटा सामान गायब मिला।अतिरिक्त थाना प्रभारी कलाधर द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली है, विविध कार्यवाही की जा रही है। 

Leave a Comment